भारत में लॉन्च हुआ सारेगामा कारवां 2.0, वाई-फाई

पीलीभीत में पत्रकारों ने डीएम एसपी को साैंपा ज्ञापन बांसगांव सीट से दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन चित्रकूट में जिलाधिकारी ने की बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील जालौन मतदान कार्मिकों का दिया गया प्रशिक्षण हरदोई में रोड नहीं तो वोट नहीं पर, मतदान का बहिष्कार शाहजहांपुर में मतदान का आरंभ हो गया है लखीमपुर खीरी की 28-खीरी और 29- धोरहरा संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू भाजपा के बूथ अध्यक्षों के साथ क्लस्टर प्रभारी की बैठक नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने मोहला-मानपुर जिले के किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली भारत की दूसरी सबसे बड़ी गुफा खुलेगी कल- साल में केवल एक बार ही होते हैं गुफा में शिव जी के दर्शन जांजगीर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा समर कैम्प आयोजित हरदोई में मेडिकल किट के साथ रवाना किये गए 11312 मतदान कार्मिक, पूरी हुई चुनावी तैयारियां नामांकन से पहले शिमला में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन, चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने केलांग में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा इटावा में सपा, भाजपा प्रत्याशाी ने किया मतदान चना व प्रसारण मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज हमीरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज का राशिफल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुले, चारधाम यात्रा हुआ आगाज उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गये भारतीय तट रक्षक बलों ने जहाजों के निर्माण

भारत में लॉन्च हुआ सारेगामा कारवां 2.0, वाई-फाई

Deepak Chauhan 19-06-2019 17:45:40

डिजिटल ऑडियो प्लेयर कारवां बनाने वाली कंपनी सारेगामा ने नया कारवां 2.0 प्लेयर लॉन्च किया है। इसमें ब्लूटूथ के साथ वाई-वाई कनेक्टिविटी दी गई है। इसकी कीमत 7990 रुपए है। दूसरे डिवाइस की तरह इसमें भी प्री-लोडेड सॉन्ग मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इसमें 5000 से ज्यादा गाने प्री-इन्स्टॉल हैं। वहीं, 150 से ज्यादा डेली अपडेट वाई-फाई बेस्ड ऑडियो स्टेशन पर मिलेंगे। जहां से यूजर्स म्यूजिक, टॉक शो, भक्ति संगीत, बच्चों के कंटेंट और दूसरे कंटेट एक्सेस कर पाएंगे।


वाई-फाई से ऐसे होगा कनेक्ट

इस डिजिटल प्लेयर को वाई-फाई से इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड या आईओए ऐप फोन में इन्स्टॉल करना होगा। अब ऐप पर प्ले ऑन कारवां को सिलेक्ट करें। यहां आपसे कारवां डिवाइस का सीरियल नंबर पूछा जाएगा, जो डिवाइस के नीचे की तरफ
दिया होता है, उसे डालकर कनेक्ट करें। अब ब्लूटूथ को ऑन करें। फोन में कारवां 2.0 के नाम से डिवाइस का नाम दिखाई देगा, उसे सिलेक्ट कर कनेक्ट करें। अब ऐप की सेटिंग में कनेक्ट टू वाई-फाई में जाकर कनेक्ट करें। अब आप वाई-फाई स्टेशन को एक्सेस कर पाएंगे।


इन फीचर्स से लैस से कारवां

कारवां 2.0 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई के साथ यूएसबी, ऑक्स इन, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम और एएम रेडियो कनेक्टिविटी दी है। कंपनी का कहना है कि इस फुल चार्ज करने के बाद 5 घंटे का नॉनस्टॉप म्यूजिक सुना जा सकता है। इसमें हरमन कपंनी का साउंड सिस्टम दिया है। इस किसी भी मोबाइल चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसे क्लासिक ब्लैक और एमरल्ड ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :